धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में इंदौर-भोपाल हाईवे पर डोडी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 14 यात्री घायल हो गए हैं. जिन्हें 100 डायल की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना जावर थाना क्षेत्र का है.
जावर टीआई मदन इवने ने बताया कि चौहान ट्रेवल्स की बस क्र. MH 17 BY 5409 हरदा से उज्जैन जा रही है. जिसमें 22 से 25 यात्री सवार थे. तभी इंदौर-भोपाल हाईवे पर बस पलट गई. राहत कार्य जारी है. हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए आष्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला यात्री को ज्यादा चोटें आई हैं.
ये यात्री हुए हैं घायल
- भावना (24 साल) निवासी जावर
- सरिता (25 साल) निवासी इस्माईलखेडी मेहतवाडा
- सुशीला (50 साल) निवासी इस्माईलखेडी.
- छतरसिंह राजपूत (41 साल) निवासी खेरियासाहू.
- जितेन्द्र (25 साल) निवासी रोसना.
- धनसिह (80 साल) निवासी बमुलिया भाटी आष्टा.
- बलराम (39 साल) निवासी दुर्गपुरा इच्छावर.
- भूरीबाई (30 साल) निवासी दुर्गपुरा इछावर.
- गुलाबबाई (60 साल) निवासी बमुलियाभाटी आष्टा.
- जसोदा (30 साल) निवासी दुर्गपुरा इछावर.
- अन्तरी बाई (40 साल) निवासी दुर्गपुरा इछावर.
- रेखाबाई (27 साल) निवासी दुर्गपुरा इछावर.
- रोहित (27 साल) निवासी पोचानेर कालापीपल शाजापुर.
- विक्रम (40 साल) निवासी खेरियासाहू सोनकच्छ.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक