रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक के परिजनों ने गौशाला के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं युवक की मां ने भी अध्यक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
मामला नौगांव थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड गौशाला का है। जहां तालाब की खुदाई के दौरान अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसके नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ये तालाब पिछले तीन साल से खुद रहा है। इससे पहले भी गौशाला में पिछले साल 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है।
घटना में युवक के भाई ने गौशाला के अध्यक्ष संजीव पाठक पर गंभीर आरोप लगाए है। भाई ने कहा कि, गौशाला में उनका भाई ट्रैक्टर चलाता था। गौशाला में जेसीबी चल रही थी, युवक मुरम खदान से मुरम लेकर जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया। वहीं जेसीबी वालो ने भी उसके भाई की मदद नहीं की ओर संजीव के कहने पर वहा से भाग गए।
युवक के मां ने बताया कि पुरानी रंजिश की चलते उनके बेटे की हत्या की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, गौशाला के अध्यक्ष संजीव पाठक ने युवक पर जेसीबी से हमला कर उसकी हत्या की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m