रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू के ‘काकड़ा खो’ की करीब 400 फीट गहरी खाई में आज एक 40 वर्षीय व्यक्ति गिर गया। व्यक्ति की पहचान नालछा के पास ग्राम आंवलिया निवासी दादू पिता रणजीत सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। जिसके बाद गहरी खाई में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

पर्यटकों द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस को घटना का पता चला। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच श्याम भूरिया को सूचित किया, जिन्होंने तुरंत मांडू पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि गहरी खाई में पड़े युवक की स्थिति का आकलन किया जा रहा है, और एसडीआरएफ की टीम को भी सूचित कर दिया गया है।

ग्वालियर में युवती से दुराचार: बस कंडक्टर ने शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, फिर किया शादी से किया इनकार

थाना प्रभारी नीमा ने बताया कि, जिस जगह से व्यक्ति गिरा है, वह आमतौर पर पर्यटकों के लिए लोकप्रिय नहीं है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक खाई में गिरा या उसने जानबूझकर छलांग लगाई। परिवार के लोगों ने बताया कि व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित था और सुबह से घर से बाहर निकला था।

क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिससे रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ सकती हैं। गहरी खाई के साथ-साथ झाड़ियों और जंगल के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन मुस्किल हो गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m