कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए सिपाही की ककेटो डैम में डूबने से मौत हो गई। सिपाही नहाने के लिए उतरा था, तभी अचानक ज्यादा गहराई में जाने से डूब गया। दोस्तों ने पुलिस को खबर दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

दरअसल मोहना थाना क्षेत्र के काकेटो डैम में 32 वर्षीय सिपाही मदन मोहन की डूबने से मौत हो गई है। मदन मोहन 13 बटालियन एसएएफ में क्लर्क था। मदन अपने 7 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए ककेटो डैम आया हुआ था। इसके बाद मदन मोहन डैम में नहाने चला गया। नहाते वह अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा।

परेशानी यह भी खड़ी हो गई कि साथ मौजूद किसी भी दोस्त को तैरना नहीं आता था। ऐसे में उनकी आंखों के सामने वह पानी में डूब गया। तत्काल पुलिस को खबर दी गयी लेकिन तब तक वह डूबकर दम तोड़ चुका था। पुलिस ने गोताखोरों को उतारकर उसके शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी अमित सांघी एसएसपी ने दी।

ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद: कल नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि, 9 साल की उम्र में धर्म के लिए छोड़ दिए थे घर, 1981 में मिली थी शंकराचार्य की उपाधि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus