मध्यप्रदेश में बारिश के साथ दो दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। पहला हादसा असीरगढ़ किला देखकर लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में नदी पार करते वक्त युवक तेज धार में बह गया, जिससे उसकी भी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।

मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले के असीरगढ़ में तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से उतर रही वैन पर पत्थर और मलबा गिरने से अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 महिलाओं की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं। बुरहानपुर के मोमीनपुरा से एक ही परिवार के 16 सदस्य वैन एमपी-68 सी-2832 से पिकनिक मनाने असीरगढ़ गए थे। तेज बारिश के कारण परिवार दोपहर वापस लौटने के लिए निकला। वैन नीचे उतर रही थी, तभी पहाड़ी से पत्थर और मलबा वैन पर गिरा। वैन अनियंत्रित हो गई और और खाई में जा गिरी। कई पलटियां खाने के बाद 200 फीट की गहराई में रुकी। जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई और 8 बच्चे घायल हो गए। इस हादसे में लेलातुननिशा पिता जाबिर की मौत हो गई। जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले जाते समय हिना खातून ने भी दम तोड़ दिया। लोगों ने रस्सी डालकर 14 लोगों को बचाया।

शरद पाठक,छिंदवाड़ा। जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में अनेक मार्ग बंद हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा चेतावनी भी जारी कर दी गई है लेकिन फिर भी कुछ लोग जान का जोखिम उठाकर बाढ़ में नदी पार करने से भी बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला कल पांढुर्ना के पिपलानारायणवार क्षेत्र में ग्राम कोपरावाड़ी कला में सामने आया है, जहां जाम नदी पुल के ऊपर से बह रही थी। फिर भी एक युवक नदी को पार करने के लिए पानी में उतर गया।

खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू करते

थोड़ी दूर आगे जाने के बाद उसका नियंत्रण खत्म हो गया और वह उफनती नदी में पानी में बह गया। युवक को आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मना किया था लेकिन वह नहीं माना। पुल के दूसरे छोर तक पहुंचते-पहुंचते उसका पैर पानी में फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया। 28 वर्षीय युवक का नाम लीलाधर रामचंद्र बताया जा रहा है। वह खेत में काम कर घर लौट रहा था। रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। युवक को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus