संजीव शर्मा, कोंडागांव. विद्युत विभाग के कार्यालय में पावर प्लांट पर लाइन सुधारने के दौरान दो लाइनमैन आग से झुलस गए. इस हादसे में एक की हालत गंभीर है, जिसे रायपुर रेफर किया गया. वहीं दूसरे लाइनमैन का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
बताया जा रहा कि पावर प्लांट पर लाइनमैन युवराज यादव एवं बाइस राम नेताम लाइन सुधार रहे थे, इस दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गए . बाइस राम नेताम 80% झुलस गए हैं. उसकी हालत गंभीर है, जिसे रायपुर रेफर किया गया है. वहीं युवराज यादव का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
ऐसे हुआ हादसा
विद्युत विभाग के पावर प्लांट में दो साइड है. एक साइड की लाइन पूरी तरह बंद कर दी गई थी, जंहा मरमत का कार्य इनको करना था. बाइस राम नेताम गलती से उस लाइन में ना चढ़ दूसरी लाइन के पोल पर चढ़ गया. जैसे ही नट टाइट करने लगा उसे जोर का झटका लगा. साथ चढ़ा उसके नीचे दूसरे कर्मी युवराज ने उसे पकड़ना चाहा. दोनों गिर पड़े. इतने में 440 वोल्ट के झटके से बाइस राम नेताम बुरी तरह जल गया, जिसे तत्काल रायपुर रेफर किया गया. वहीं युवराज यादव का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक