मनोज उपाध्याय,मुरैना/संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों से भरा रहा। लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भीषण हादसे हुए है, जिसमे कई लोगों की जानें गई है। वहीं एक बार फिर मुरैना और उमरिया जिले में सड़क हादसा हो गया। जिसमे एक महिला की मौत हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। मुरैना रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को कुचल दिया,जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तनाव की स्थिति बन गई। इधर उमरिया में बाइक सवार पिता-पुत्री को तूफान वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए है।
इंदौर में बड़ा हादसा: क्रेन के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत
मुरैना में ट्रैक्टर ने महिला को कुचला, मौके पर मौत
मुरैना जिले के कुथियाना गांव पर रेत से भरे ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के मुताबिक कुथियाना गांव के पास रेत के एक ट्रैक्टर ने कुट्टी बाई पत्नी गोपाल सिंह को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अंबाह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन कुट्टी बाई के परिजन डेड बॉडी नहीं उठाने दे रहे थे। परिजनों का कहना था कि दोषी ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर लाया जाए उसके बाद ही डेड बॉडी उठने देंगे। घटना के बाद घटनास्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ था।
उमरिया में तूफान वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर
इधर उमरिया में एक तेज रफ़्तार तूफान वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार घायल मानसिंह पिता जगतराम सिंह उम्र 28 वर्ष अपनी मासूम बच्ची को साथ लेकर ससुराल ग्राम सकरवार से अपने घर ग्राम पंचायत निपनिया साल्हे टोला जा रहे थे। तभी नरवार और कौडिया के बीच तूफान वाहन की चपेट में आ गए और बच्ची समेत गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय उमरिया से जबलपुर के लिए रिफर कर दिया गया है। डॉक्टर के द्वारा पिता और बच्ची दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बताया गया है कि बाइक सवार को कुचलने के बाद अनियंत्रित तूफान वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
देपालपुर में सड़क किनारे बिजली के पोल के स्पोर्ट तार में घुसी कार
यत्नेश सेन,देपालपुर। इंदौर में जहां जेसीबी का ब्रेक फेल होने से 4 लोगों की मौत की खबर आई थी, वहीं अब देपालपुर में भी बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल के स्पोर्ट तार में घुस गई। जिसके बाद बिजली का पोल कार के ऊपर जा गिरा। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। पोल पर बिजली चालू नहीं थी, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दमोह में ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में युवक ब्रिज की बाउंड्री में फंसा
बीडी शर्मा,दमोह। इधर दमोह में ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में युवक ब्रिज की बाउंड्री पर फंस गया। बड़ी मशक्कत के बाद युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस ने निकाला। गंभीर घायल युवक को 108 से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर। युवक का नाम सचिन अहिरवार बताया जा रहा है, जो इमलाई का रहने वाला है। सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पथरिया फाटक ओवर ब्रिज की घटना बताई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक