पंजाब के बठिंडा में एक गांव डिख की अनोखी पहल सामने आई है, अगर वहां नियमों की पालन नहीं किया तो 21 हजार रुपए जुर्मान भी देने पड़ सकते है। ग्राम सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार, गांव में मर्ग भोग के अवसर पर फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के लिए जलेबी और पकौड़े बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और उल्लंघन करने वालों को 21 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा, पंचायत ने उच्च शिक्षा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गांव के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें व अन्य वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में जहां राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी के चलते बठिंडा में एक गांव पंचायत डिख के युवा सरपंच गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की आम बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया है।
इस बीच पंचायत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया है और कहा है कि यदि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट सूची में आता है तो उसे 21 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थ जैसे चिट्टा, शराब या गोलियां बेचते हुए पकड़ा गया तो पंचायत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इसी प्रकार महंतों को बधाई देने के लिए धनराशि भी तय कर दी गई। गांव की गलियों में मिट्टी या अन्य सामग्री जमा करना प्रतिबंधित है।
इसी प्रकार, गांव में पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए नल और गेटवॉल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। पानी का बिल न चुकाने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। गांव की दुकानों पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सिगरेट और तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव में कोई भी ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए नारे नहीं लगाएगा। इसके अलावा लाइब्रेरी का नाम संत गुरदयाल सिंह तथा खेल मैदान का नाम संत कृपाल सिंह के नाम पर रखने तथा हर वर्ष ‘धीयां दा लोहड़ी’ मनाने, चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने तथा खेलने वाले बच्चों के लिए कोच की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

नए वर्ष की ग्राम पंचायत ने विकास योजना का 81 लाख 90 हजार रूपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। नए बजट में किए जाने वाले विकास कार्यों में मैदान की चारदीवारी, विभिन्न खेलों के लिए खेल मैदान और जलकल विभाग की चारदीवारी, पार्क, जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन, सब सैंटर के भवन, धर्मशालाएं, स्ट्रीट लाइट, सी.सी.टी.वी कैमरे लगाना, बस स्टैंड की मुरम्मत, गलियों और नालियों का निर्माण तथा स्मारक द्वार बनाना शामिल है।
- स्कूल में हुए हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत पर हाईकोर्ट का फैसला, परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन