पंजाब के बठिंडा में एक गांव डिख की अनोखी पहल सामने आई है, अगर वहां नियमों की पालन नहीं किया तो 21 हजार रुपए जुर्मान भी देने पड़ सकते है। ग्राम सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार, गांव में मर्ग भोग के अवसर पर फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के लिए जलेबी और पकौड़े बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और उल्लंघन करने वालों को 21 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा, पंचायत ने उच्च शिक्षा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गांव के जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तकें व अन्य वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में जहां राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी के चलते बठिंडा में एक गांव पंचायत डिख के युवा सरपंच गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा की आम बैठक के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं तथा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया है।
इस बीच पंचायत ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का भी निर्णय लिया है और कहा है कि यदि गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट सूची में आता है तो उसे 21 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध नशीले पदार्थ जैसे चिट्टा, शराब या गोलियां बेचते हुए पकड़ा गया तो पंचायत उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इसी प्रकार महंतों को बधाई देने के लिए धनराशि भी तय कर दी गई। गांव की गलियों में मिट्टी या अन्य सामग्री जमा करना प्रतिबंधित है।
इसी प्रकार, गांव में पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए नल और गेटवॉल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। पानी का बिल न चुकाने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। गांव की दुकानों पर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सिगरेट और तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव में कोई भी ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए नारे नहीं लगाएगा। इसके अलावा लाइब्रेरी का नाम संत गुरदयाल सिंह तथा खेल मैदान का नाम संत कृपाल सिंह के नाम पर रखने तथा हर वर्ष ‘धीयां दा लोहड़ी’ मनाने, चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने तथा खेलने वाले बच्चों के लिए कोच की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।

नए वर्ष की ग्राम पंचायत ने विकास योजना का 81 लाख 90 हजार रूपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। नए बजट में किए जाने वाले विकास कार्यों में मैदान की चारदीवारी, विभिन्न खेलों के लिए खेल मैदान और जलकल विभाग की चारदीवारी, पार्क, जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन, सब सैंटर के भवन, धर्मशालाएं, स्ट्रीट लाइट, सी.सी.टी.वी कैमरे लगाना, बस स्टैंड की मुरम्मत, गलियों और नालियों का निर्माण तथा स्मारक द्वार बनाना शामिल है।
- ग्वालियर में अंधे कत्ल का खुलासा: महिला का आशिक निकला हत्यारा, अवैध संबंध के शक में रेप के बाद की थी हत्या, आमलेट के टुकड़े से कातिल तक पहुंची पुलिस
- आंध्र प्रदेश में ONGC के तेल कुएं से गैस लीक : ब्लास्ट के साथ आग भी लगी, पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील किया गया
- खुर्दा के जवाहर नवोदय विद्यालय में पीलिया का कहर, 30 संक्रमित, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
- Bihar STET Result 2025: बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- इंदौर भागीरथपुरा के बाद कृष्णबाग कॉलोनी में भी दूषित पानी का कहरः बच्चों समेत चार लोग बीमार


