शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस रायपुर ने नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए लगातार विशेष अभियान चालाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन कर गाड़ा चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा हेटर स्टाइल को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में शनिवार को रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से संध्या 8 बजे तक शहर के प्रमुख 12 चौक चौराहों पर चेकिंग लगाई गई. अभियान यातायात पुलिस रायपुर के 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, दोपहिया में तीन सवारी और पटाखों की आवाज करने वाले साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई.

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने एवं नियमों का उल्लंघन कर स्वयं और दूसरों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं. इस पर यातायात रायपुर के अधिकारियों द्वारा शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातर कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2022 शनिवार को रात्रि 21 बजे से 24 बजे तक और 20 फरवरी 2022 रविवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 20 बजे तक शहर के फुंडहर चौक, वीआईपी टर्निंग, तेलीबांधा चौक, अमलीडी चौक, सिद्धार्थ चौक, आमानाका थाना के सामने, गोल चौक डीडी नगर, लाखे नगर चौक, भारत माता चौक, पंडरी थाना के सामने एवं अनुपम नगर चौक पर बैरिकेटिग कर अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात पुलिस के 150 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally