
जालंधर. थाना आदमपुर के अधीन आते गांव धोगड़ी की एक फैक्ट्री में क्विंटलों के हिसाब से गौ मास (beef) तथा 13 मुस्लिमों को आदमपुर पुलिस ने काबू किया।
जानकारी देते हुए कोमी प्रधान गौ रक्षा दल ने बताया कि गऊओं को काट कर रखा जा रहा है तथा मौके पर रोहित जोशी शिव सेना बाला साहिब ठाकरे तथा उनकी टीम ने थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. मंजीत सिंह को सूचित किया तथा मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची।

पुलिस रेड में 13 मुस्लिम युवकों को मंजीत सिंह ने काबू किया । एस.एच.ओ. आदमपुर मंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंच कर गौ मास से भरा एक कंटेनर पुलिस ने जब्त किया।
एस.एच.ओ. मंजीत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ताथा पकड़े गए 13 युवकों के बारे जांच कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस ने कंटेनर काबू कर लिया है। सोचने की बात है की पुलिस को इस बारे पता क्यूं नही चल पाया। पुलिस इस मामले में फैक्ट्री मालिक को भी जांच के बाद नामजद करने की सोच रही है। यह घिनौना कार्य नेहा टोका फैक्टरी में चल रहा था। पुलिस फैक्ट्री के मालिक को काबू करने के लिए छापेमारी रही है तथा फैक्ट्री मालिक को फरार बताया जा रिहा है।

- मिर्जापुर के जंगल में लगी आग : दूसरे दिन भी जारी रहा कहर, तेज हवाओं ने स्थिति बिगाड़ी
- गलती से सत्ता मिल गई तो क्या नजारा होगा? RJD के लिए सिरदर्द बने तेज प्रताप यादव, हमलावर हुए सत्ता पक्ष के नेता, जानें किसने क्या कहा?
- खरमास शुरू : एक महीने ये कार्य रहेंगे वर्जित, जानिए इस दौरान क्या कार्य कर सकेंगे…
- Heat Wave Alert : रायपुर समेत 16 जिलों में लू की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- मासूम बच्ची से दरिंदगी : मिठाई दिलाने के बहाने घर ले गया दरिंदा, फिर बुझाई हवस की प्यास