जालंधर. थाना आदमपुर के अधीन आते गांव धोगड़ी की एक फैक्ट्री में क्विंटलों के हिसाब से गौ मास (beef) तथा 13 मुस्लिमों को आदमपुर पुलिस ने काबू किया।
जानकारी देते हुए कोमी प्रधान गौ रक्षा दल ने बताया कि गऊओं को काट कर रखा जा रहा है तथा मौके पर रोहित जोशी शिव सेना बाला साहिब ठाकरे तथा उनकी टीम ने थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. मंजीत सिंह को सूचित किया तथा मौके पर पुलिस पार्टी पहुंची।
पुलिस रेड में 13 मुस्लिम युवकों को मंजीत सिंह ने काबू किया । एस.एच.ओ. आदमपुर मंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मौके पर पहुंच कर गौ मास से भरा एक कंटेनर पुलिस ने जब्त किया।
एस.एच.ओ. मंजीत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ताथा पकड़े गए 13 युवकों के बारे जांच कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस ने कंटेनर काबू कर लिया है। सोचने की बात है की पुलिस को इस बारे पता क्यूं नही चल पाया। पुलिस इस मामले में फैक्ट्री मालिक को भी जांच के बाद नामजद करने की सोच रही है। यह घिनौना कार्य नेहा टोका फैक्टरी में चल रहा था। पुलिस फैक्ट्री के मालिक को काबू करने के लिए छापेमारी रही है तथा फैक्ट्री मालिक को फरार बताया जा रिहा है।
- ग्वालियर पहुंचे CM डॉ. मोहन: JC मिल्स के श्रमिकों को दी बड़ी खुशखबरी, कांग्रेस में गुटबाजी को कैंसर बताने पर जीतू पटवारी पर कसा तंज
- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा
- दिल्ली के चुनावी वादों में महिलाओं पर मेहरबानी लेकिन टिकट बंटवारे में पिछड़े: किसी ने नहीं दी तवज्जों ? जानें किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट
- Gupt Navratri: कब से शुरू होंगी गुप्त नवरात्रि, इस नवरात्रि का किसे बेसब्री से इंतजार है…
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अलग होगी भारतीय टीम की जर्सी, PCB को लगी मिर्ची!