देश के के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी और उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को आखिरी चरण में वोटिंग हुई. अब 10 मार्च यानी आज विधानसभा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने राजनीतिक विश्लेषकों के हवाले से ज्योतिष के मुताबिक ये बताने की कोशिश की है कि सितारे ज्यादा किसके मजबूत है. इस बीच काशी के विख्यात ज्योतिषि पंडित ऋषि द्विवेदी ने ज्योतिषीय गणना के आधार पर भविष्यवाणी की है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंडित द्विवेदी के अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार कांग्रेस को भी चकित करने वाली सीटें मिलेंगी. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे और शुरूआती रुझान ज्योतिष के मुताबिक फिट नहीं बैठ रहे है.
अखिलेश यादव बनेंगे सीएम
समाजवादी पार्टी और अखिलेश के ग्रह उन्हें सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी की कुंडली के कुर्सी का कारक राहु व पदमेष बृहस्पति की दशा निश्चित रूपे से उत्तर प्रदेश में बढ़ी पार्टी के रूप में इस चुनाव में स्थापित होने की संभावना बता रही है है. वहीं अखिलेश यादव कुंडली कन्या लग्न मिथुन राशि की है जो केतु की दशा 18 मार्च 2017 से 18 मार्च 2024 तक है. केतु में भी शनि का अंतर 10 फरवरी 2022 से 21 मार्च 2023 तक वहीं प्रत्यंतर भी शनि का है जो 10 फरवरी 2022 से 15 अप्रैल 2022 तक है. यहां बता दें कि कन्या लग्न मिथुन राशि के लिए शनि कारक ग्रह होता है जो मौजूदा समय में अखिलेश यादव की कुंडली में चल रहा है.
क्या कहती है योगी आदित्यनाथ की कुंडली
वहीं बीजेपी और योगी आदित्यनाथ की कुंडली को देखने से पता चलाता है कि इनकी कुंडली मिथुन लग्न वृश्चिक राशि की है. बीजेपी की कुंडली बता रही है कि ये ग्रह वर्तमान में बीजेपी को सामान्य फल को देने वाले होंगे, वहीं योगी की कुंडली सिंह लग्न कुंभ राशि की है. वर्तमान केतु की महादशा का शनि के अंतर में शनि का प्रत्यंतर चल रहा है. ऐसे में 17 फरवरी 2017 से केतु की महादशा शुरू हुई, तो वर्तमान में शनि के अंतर में शनि का प्रत्यंतर चल रहा है. ये 11 जनवरी से 16 मार्च तक रहेगी. पंडित द्विवेदी बताते हैं कि इन सभी गणना को मिला कर केतु की महादशा में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मुखिया बने थे. लेकिन 22 में केतु में शनि यानी सिंह लग्न के लिए शनि की दशा शुभ फलों की कमी ला सकता है.
एक ज्योतिष ने कहा- योगी फिर बनेंगे मुख्यमंत्री
वहीं ज्योतिषाचार्य शिवबहादुर तिवारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ग्रह दशा का विश्लेषण और राज्य की ज्योतिषीय गणना के आधार पर जो निर्णय दिया. उसके मुताबिक एक बार फिर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बना सकते हैं. आचार्य शिव बहादुर तिवारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ की ग्रह दशा में चन्द्रमा व शनि के कारण सत्ता में पुनः आने के प्रबल संभावना है. जबकि वहीं अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी के ग्रह व दशा से चुनाव में सफलता के योग हैं किन्तु सत्तासीन का यथोचित योग क्षीण प्रतीत होता है.