रंग बिरंगी मछलियां हर किसी को आकर्षित करती हैं. घर में मछलियों को पालन बेहद शुभ माना गया है. इसीलिए कई घरों में मछलियों को एक्वेरियम में पाला जाता है. आज के समय में कई घरों में फिश एक्वेरियम रखने का प्रचलन काफी बढ़ चुका है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम न सिर्फ खुशी देता है, बल्कि इसके घर के सदस्यों के ऊपर आने वाली सारी विपत्तियां टलती है. साथ ही घर में धन संपत्ति के आने की निरंतरता बनी रहती है.
वास्तु अनुसार एक्वेरियम रखने की यह है सही दिशा
ऐसी मान्यता है कि घर पर रंगीन मछलियां पालने से सदस्यों पर आने वाली परेशानियां टल जाती है. वास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में फिश एक्वेरयिम पूर्व, उत्तर और पूर्व-उत्तर की दिशा में रखना शुभ माना जाता है. घर का उत्तरी भाग करियर का प्रतिनिधित्व करता है और पूर्वी भाग खुशहाली को दर्शता है. दाम्पत्य जीवन में आपसी पे्रम बनाए रखने के लिए इसे मुख्य द्वार के बाई और रखना चाहिए. Read More – गर्मी में स्किन को ठंडक देकर फ्रेश रखता है पुदीना, ये 6 फैसपैक आपकी स्किन को रखेंगे हाइड्रेट और Pimple Free …
इस जगह पर नहीं रखें फिश एक्वेरियम
फिश एक्वेरियम को किचन या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इस जगह पर एक्वेरियम रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. Read More – Summer Special Recipe : गर्मी में खाएं ठंडा-ठंडा ककड़ी का रायता, Body की Dehydration से रखता है दूर …
घर में एक्वेरियम रखने के फायदे
वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मछलियां धन और वित्तीय लाभ को आकर्षित करती हैं. मछलियां सकारात्मकता और जीवंतता का प्रतिनिधित्व करती हैं. इसलिए ऐसा माना जाता है कि एक्वेरियम में घूमने वाली मछलियां घर में सकारात्मक वाइब्स फैलाती हैं. फिश एक्वेरियम (कैसे करें साफ) को सद्भाव और सफलता की कुंजी माना जाता है. फिश टैंक घर में एक शांत वातावरण बनाते हैं और तनाव और चिंता को कम करने में मदद करते हैं. यूं कहा जाए कि एक्वेरियम में मछलियों को देखना एक मानसिक चिकित्सा के समान होता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक