दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी व्हाट्सअप हैक करने की कोशिश की गई. उनके पास भी हैकिंग वाले मैसेज आए थे.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के ही इशारे पर व्हाट्सएप से उन सभी लोगों को संदेश भेजे गए जिनके फोन हैक हुए थे. ऐसा ही एक संदेश पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला था.
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पेगासस स्पाइवेयर सिर्फ और सिर्फ सरकार को बेचा जा सकता है, किसी और को नहीं ये नहीं बेचा जा सकता है, जिससे जाहिर है कि सरकार ने इसका दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के दौरान पेगासस स्पाइवेयर से नेताओं, पत्रकारों और ऐक्टिविस्टों के फोन को सरकार ने टेप कराया. भाजपा सरकार की इसमें पूरी तरह से पोल खुल चुकी है.