अजयारविंद नामदेव, शहडोल: जिले के स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों द्वारा लाखों रुपये हेराफेरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल सत्येंद्र चक्रवर्ती पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। आरोप है कि लेखापाल ने सीएमएचओ सहित लगभग दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीए, डीए एवं एरियर्स का लगभग 36 लाख रुपया फर्जीवाड़ा कर डकार लिए। इस धांधली का खुलासा रीवा स्थित कोष एवं लेखा विभाग की 6 सदस्सीय टीम जांच में हुआ है। गड़बड़ी सामने आने के बाद जालसाज लेखापाल फरार हो गया है।

लेखापाल सत्येंद्र चक्रवर्ती द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए खुद के व अपनी पत्नी छाया चक्रवर्ती के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर फर्जीवाड़ा किया गया। बीते दिनों जब लेखापाल की जालसाजी रीवा स्थित कोष एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारियों ने पकड़ी तो वरिष्ठ अधिकारियों के कान खड़े हो गए। जिसके बाद वहां से मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय शहडोल पहुंची। सीएमएचओ डॉ. एके लाल को जानकारी देते हुए जांच पड़ताल शुरू की जो अभी भी चल रही है।

लोकसभा चुनाव से पहले नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 80 लाख रुपये के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

कोष एवं लेखा विभाग की जांच में हुआ खुलासा

इस धांधली का खुलासा रीवा स्थित कोष एवं लेखा विभाग की जांच में हुआ है। गड़बड़ी सामने आने के बाद जालसाज लेखापाल फरार हो गया है। सीएमएचओ कार्यालय शहडोल में बतौर लेखापाल पदस्थ सत्येंद्र चक्रवर्ती लेखापाल की पत्नी शहरी क्षेत्र मे ही एएनएम के रूप में सेवाएं दे रही है। जानकारी के मुताबिक लेखापाल ने स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थ करीब 22 कर्मियों का वर्ष 2018 से अब तक का टीए, डीए, एवं एरियर्स का करीब 36 लाख रुपए अपने एवं अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H