सत्यपाल राजपूत, रायपुर. सहायक आदिवासी आयुक्त कार्यालय के लेखापाल लिलेश्वर देवांगन को निलंबित कर दिया गया है. लिलेश्वर पर वित्तीय अनियमितता और क्रय नियम का पालन नहीं करने का आरोप है. निलंबन आदेश आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के आयुक्त डीडी सिंह ने जारी किया है.

जारी आदेश में लिखा है कि लेखापाल ने अपने दायित्व का निर्वहन करने में अनियमितता बरती है. यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन किया गया है.

इस कृत्य के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत लिलेश्वर देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर में निर्धारित किया गया है. उनको निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.