महराजगंज. बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने धनेवा-धनेई चौराहा से एक लेखपाल को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा महंथ निवासी राजेंद्र गुप्ता के बेटे की सडक़ हादसे में फरवरी माह में मौत हो गई. मृतक के दुर्घटना में मृत्यु के संबंध में किसान दुर्घटना बीमा योजना पर रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल द्वारा पांच हजार रुपए घूस की मांग की गई. इसकी शिकायत गुप्ता ने 27 जून को एंटी करप्शन सीआईडी गोरखपुर से की.

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल सुबाष पटेल को धनेवा-धनेई चौराहा स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार से पांच हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने थाना कोतवाली महराजगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एंटी करप्शन टीम सीआईडी गोरखपुर की ट्रैप टीम के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि कोठीभार थाना क्षेत्र के बड़हरा महंथ निवासी राजेंद्र गुप्ता ने एंटी करप्शन सीआईडी गोरखपुर को शिकायती पत्र देकर कहा था कि उनके लड़के की मौत सड़क हादसे में 8 फरवरी को हो गई थी.

इसे भी पढ़ें – उदयपुर हत्याकांड को लेकर की आतिशबाजी, दो गिरफ्तार

किसान दुर्घटना बीमा योजना से लाभ लेने के लिए लेखपाल द्वारा सही आख्या रिपोर्ट लगाने के लिए घूस मांगने की शिकायत 27 जून को की गई. शिकायतकर्ता ने कहा कि जांच आख्या के लिए लेखपाल ने दस हजार रुपए की मांग की थी. जिसकी जांच की गई तो सही पाया गया. इसके बाद जिलाधिकारी के यहां से दो सरकारी गवाह लिया गया और लेखपाल को पांच हजार रुपए के रिश्वत लेते धनेवा-धनेई स्थित फायर स्टेशन के बगल में गुप्ता मिष्ठान भंडार के पास से गिरफ्तार किया गया है.