मुजफ्फरनगर. एंटी करप्शन टीम ने बिजनौर सदर तहसील में तैनात लेखपाल को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. लेखपाल के खिलाफ भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और फिलहाल आरोपी लेखपाल को भोपा पुलिस को सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफीर निवासी पोपिन ने अपनी मां सुदेशना के नाम पर वर्ष 2015 में 11.5 बीघा जमीन खरीदी थी और जमीन जनपद बिजनौर की सदर तहसील क्षेत्र में आती है. जमीन की दाखिल खारिज कराने के लिए बिजनौर सदर तहसील के बंदोबस्त लेखपाल मोहम्मद एहसन से बात की गई. आरोप है कि लेखपाल ने 50 हजार रुपए की मांग की और फिर बाद में 20 हजार रुपए में बात तय हो गई थी और बाद में पोपिन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सहारनपुर कार्यालय में शिकायत कर दी.

इसे भी पढ़ें – Meerut News : कुत्ते ने बच्चे को काटा, पूरे शरीर में फैल गया इंफेक्शन, मासूम ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन के अधिकारी ने कार्रवाई की. पोपिन को लाल पाउडर लगाकर 20 हजार रुपए देकर बिजनौर सदर तहसील में मौजूद लेखपाल के पास भेजा गया. जैसे ही लेखपाल ने रुपए लिए तभी टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ लिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक