सुरेश परतागिरी, बीजापुर। जिला में कांग्रेस पदाधिकारी और भाजपा नेता के बीच आरोप प्रत्यारोप हुआ। एक ओर जहां कांग्रेस पदाधिकारी ने भाजपा नेता पर जान से मारने, जातिगत गाली-गलौज व गाड़ियां जलाने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा नेता ने कांग्रेस पदाधिकारी के आरोपों को झूठा और निराधार बताया।

दरअसल मंगलवार को माता मरई समाज के जिलाध्यक्ष व कांग्रेस के पदाधिकारी सुरेश चंद्राकर ने भाजपा नेता अजय सिंह पर विरूद्ध आरोप पत्र कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को समाज के मौजूदगी में सौंपा और कार्रवाई की मांग की। चंद्राकर ने कहा कि भैरमगढ़ ब्लॉक के मिनिरल्स के तहत क्रेशर प्लांट मैं स्थापित कर रहा हूं, जिस पर भाजपा नेता अजय सिंह ने आपत्ति करते हुए मेरे वर्कर्स व इंजीनियर को जातिगत गाली गलौज,जान से मारने की धमकी व प्लांट में लगी गाड़ियों को आगजनी की बात कही।

वहीं भाजपा नेता अजय सिंह ने पत्रकार भवन बीजापुर में प्रेसवार्ता कर पूरे मामले को खंडन करते हुए कहा कि सुरेश चंद्राकर की ओर से मुझ पर लगाए गए सारे आरोप झूठ और निराधार है. इस आरोप में राजनीतिक की बू आ रही है. मुझ पर लगाए आरोप के सुरेश चंद्राकर सबूत दे। अगर वे प्रमाणित कर दे तो सरेंडर करने को तैयार हूं। भाजपा नेता अजय ने पूछा कि जब सुरेश की लड़ाई मुझसे तो समाज को बीच में क्यों लाया गया? उन्होंने कहा​ कि कई व्यक्तिगत इंटरव्यू में सुरेश के अपने ही बयान में विरोधाभास है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें। आरोप साबित ना हुए तो संविधान के तहत झूठे आरोप के तहत सुरेश चंद्रकार पर कारवाई हो।