योगेश यादव, बगीचा। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपह्रत नाबालिग लड़की की पतासाजी कर बरामद करने के साथ अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी युवक के खिलाफ धारा 366, 368, 376 भादवि व पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौकी पंडरा पाठ, थाना बगीचा में प्रार्थी ने अपनी नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कर अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर धारा 363 भादवि कायम के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बगीचा से प्रकरण के फरार आरोपी अपहरणकर्ता को धरपकड़ के लिए टीम बनाई.
एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुवर के दिशा-निर्देश पर थाना बगीचा पुलिस स्टाप ने साइबर सेल की मदद से पतासाजी कर डुमरटोली से आरोपी डड़गांव निवासी जान खलखो की अभिरक्षा में लेकर थाना बगीचा लाया गया. बालिका ने जोन खलखो द्वारा बहला-फुसला कर अपने साथ डड़गांव ले जाने और वहां पर एक माह तक अपने साथ घर में रखना बताया. इसके बाद डूमरटोली ले जाकर वहां आरोपी द्वारा दुष्कर्म करना बताया. इस पर संबंधित धाराओं को लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, ए एस आई अलंगो दास, मनोज हनौतिया, प्रधान आरक्षक मिथिलेश यादव, आर राज बघेल,, सुनसाय, हेमंत यादव, गजानन गुप्ता,प्रवीण खलखो की अहम भूमिका रही.