रायपुर। बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी राज कुमार को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. आरोपी पूरे देश भर में घूम-घूम कर बैंक एवं एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता है.

सांकरा थाना, धरसींवा की रहने वाली सुनीता देवी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 9 नवंबर 2020 को अपने पति के बैंक खाता में 93,000 रुपए जमा करने के लिये स्टेट बैंक आफ इंडिया के जय स्तंभ चौक ब्रांच में आई थी. इस पर एक व्यक्ति उसके पास आकर बाहर बैंक के एटीएम में पैसा जमा कर देने का झांसा दिया.

घर जाने पर ठगी का पता चला

प्रार्थिया उसी व्यक्ति के साथ एटीएम बूथ गई, जहां उस व्यक्ति ने प्रार्थिया के हाथ में रखे बैंक की पर्ची एवं पैसों को ले लिया, और उसके पति के खाते में पैसे डालने की बजाए अपने खाते में पैसा डाल लिया. इसका खुलासा घर पर पति को पर्ची दिखाने पर हुई. इस पर महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 122/2020 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया

ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपी पतासाजी शुरू की. प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ और बैंक के अंदर व वाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को देखने के बाद अज्ञात आरोपी को पहचानने का प्रयास किया गया. इसी दौरान आरोपी की उपस्थिति पुनः रायपुर में होना पाया जाने पर उसे रेलवे स्टेशन पास पकड़ने में सफलता पाई.

धनबाद का रहने वाला है आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार कर निवासी धनबाद, झारखण्ड का होना बताया. आरोपी ने इस तरह की घटना पूरे देश में घूम – घूम कर अंजाम देना बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 6,100 रुपए, आधार कार्ड, अलग – अलग बैंकों के 7 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अग्रिम कार्रवाई की गई. साथ ही आरोपी से इस तरह की अन्य घटना के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है.