हेमंत शर्मा, रायपुर। महिला दोस्त के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने करने के साथ अपने घर ले जाकर अश्लील हरकत करने लगा. यहां तक पीड़िता की मां को ब्लैक मेलिंग करते हुए पैसों की मांग करने लगा. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला उरला थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी शिवम का पीड़िता से दोस्ती थी. दोनों ने पूर्व में एक साथ फोटो खिंचवाई थी, जिसे पीड़िता के घरवालों को फोटो दिखा दूंगा कहकर फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप में वायरल कर दिया. पीड़िता को अपने घर ले जाकर बुरी नियत से अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था, यहां तक आरोपी शिवम पीड़िता की मां को भय दिखाकर अवैध रूप से पैसा मांग कर ब्लैक मैंलिंग कर जान से मारने की धमकी देता था.

पीड़िता की शिकायत पर थाना उरला में धारा 354, 294, 506, 384, 452 आईपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुढ़ियारी निवासी आरोपी शिवम केसरवानी पिता राजेंद्र केसरवानी (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई.