नबरंगपुर: ओडिशा सतर्कता विभाग ने रायघड़ ब्लॉक के पंचायत विस्तार अधिकारी (पीईओ) सुरेंद्र भत्रा को 1 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूचना मिलने पर सतर्कता विभाग ने यह कार्रवाई की. जांच के दौरान सुरेंद्र भत्रा 1 करोड़ रुपये के आधिकारिक खर्चों का विवरण प्रस्तुत करने में असफल रहे. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने इन पैसों का दुरुपयोग किया है.

रायघड़ ब्लॉक के दो सरपंचों और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने आरोपी के खिलाफ कुंदई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद सतर्कता विभाग ने पीईओ को गिरफ्तार कर लिया.

इस खबरों को भी जरूर पढ़े-