मनीष मारु,आगर मालवा। मादक पदार्थ (Drugs) की तस्करी पर आगर कोतवाली पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। तस्कर ट्रक में अफीम (opium) छिपाकर मणिपुर से एमपी के बड़ौद में खपाने वाला था। पुलिस ने अफीम की तस्करी (opium smuggling) करने वाले ट्रक ड्राइवर (truck driver) को 2 किलो 585 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किये गए अफीम की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है।

MP में आगजनी: शहडोल के बैंक में लगी आग, कम्प्यूटर, एसी, पंखे जलकर खाक, शिवपुरी में आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट, 3 लोग बुरी तरह से झुलसे

जानकारी के मुताबिक आगर कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने गणेश घाटी कानड़ मार्ग आगर पर सारंगपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली। जिसमें ड्राइवर सीट के नीचे छिपाया गया एक झोला मिला। झोले की तलाशी में उसमें से 2 किलो 585 ग्राम अफीम बरामद मिला। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ली और उससे पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह माल मणिपुर से लेकर आ रहा था, जिसे बड़ौद में डिलीवरी दी जाने थी। जब्त माल की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है। पुिलस ने ट्रक को भी जब्त किया है।

MP में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीजेपी नेता के साथ बेटे की भी जमकर पिटाई, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि यह पहला मामला है कि इतनी मात्रा में अफीम पकड़ी गई है। वहीं मणिपुर क्षेत्र से अफीम लाने का यह नया ट्रेंड भी सामने आया है। पुलिस मामले में आगे और पूछताछ कर रही है ताकि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सिंडिकेट का पर्दाफाश हो सके।

MP में हॉक फोर्स टीम को बड़ी सफलता: गस्त के दौरान नक्सली विस्फोटक सामग्री जब्त, इलाके में सर्चिंग जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus