वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. ड्यूटी के दौरान देर रात आरक्षक को तमाचा जड़ने वाले भाई, बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को सोशल मीडिया पर सरकंडा थाना के एक आरक्षक मोराज सिंह को महिला ने जांच के दौरान बहस होने पर थप्पड़ जड़ दिया था.
महिला ने आरक्षक पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाकर उन्हें तमाचा जड़ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. एसएसपी पारूल माथुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी स्नेहिल साहू को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
पुलिस ने फुटेज के आधार बिलासपुर के अभिषेक विहार में रहने वाली गीता सॉरी और उसके भाई रमन तुरकमर रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी भाई बहन हैं. भाई ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है. बीते शुक्रवार की रात मोपका चैक में आरक्षक द्वारा उनकी ट्रक को नो एंट्री में घुसने पर रोक लिया गया था. ड्राइवर की सूचना पर दोनों भाई बहन मौके पर पहुंचे, यहां महिला ने आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए तमाचा जड़ दिया था. पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपी भाई-बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – VIDEO- पुलिस से महिला की दबंगई: ड्यूटी में तैनात आरक्षक को जड़ा तमाचा, पकड़ा कॉलर, CSP कर रहीं तफ्तीश…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक