सदफ अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी पुलिस ने एक युवक को 5 इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है.

मामला राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी तस्कर का नाम आलोक रंजन बताया जा रहा है, जो मूलतः बिहार का रहने वाला है, फिलहाल वह अयोध्या नगर में किराए से रह रहा था. जो किसी दवा कंपनी में एमआर की नौकरी करता था.

इसे भी पढ़ें ः काला दिवस : किसान नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद, दिग्विजय ने बंगले में लगाया काला झंडा

बता दें कि आरोपी को शाहपुरा थाना पुलिस ने पुष्पांजलि अस्तपाल के पास से पकड़ा. यहां आलोक रंजन किसी व्यक्ति को 5 इंजेक्शन बेचने के फिराक में था. हालांकि आरोपी में ये रेमडेसिविर के इंजेक्शन कहां से लेकर आया और किसे बेचने के फिराक में था, इसकी पूछताछ पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः GRP पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, झारखंड से युवती का अपहरण कर ले जा रहे थे आरोपी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें