बलरामपुर. प्रदेश में आपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. मानों जैसे अपराधियों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं है. या प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में आए दिन हत्या, बलात्कार, लूट, चोरी जैसी वरादात सामने आ रही है. लेकिन फिर भी इन पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है. यहां दबंगों ने एक राशन विक्रेता को जिंदा जला दिया है.

इसे भी पढ़ें : खून के प्यासे प्रधान के परिजन! पूर्व प्रधान के बेटे को वर्तमान प्रधान के भतीजे ने माली गोली, रंजिश के चलते दिया वारतदात को अंजाम, पुलिस कर रही इनकार

दरअसल, ये घटना बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र में रतनपुर ग्राम पंचायत की है. जहां पुरानी रंजिश के चलते कोटेदार पर डीजल डालकर आग लगा दी गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया है. उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, यहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है. अभी भी कोटेदार जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : निर्वस्त्र लड़कियां, तख्ती में लिखा शारीरिक माप, मासिक धर्म की तारीख… डर्टी गेम का पर्दाफाश, मास्टर माइंड प्रोफेसर गिरफ्तार, जब्त किया सामान देख उड़ जाएंगे होश

घर के बरामदे में सो रहा था पीड़ित

जानकारी के मुताबिक राशन कोटेदार तरुण कुमार मिश्रा शनिवार रात अपने घर के बरामदे में सो रहा था. तभी पुरानी रंजिश को लेकर लालू और झगुरु नाम के दो व्यक्ति वहां पहुंचे और कोटेदार पर डीजल डालकर आग लगा दी. कोटेदार तरुण मिश्रा की चीख-पुकार सुनकर घर वाले दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. बाद में आसपास के लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया.