सूरजपुर। जिले के एसपी ने कोतवाली थाने में पदस्थ एक एएसआई, एक हवलदार और चार सिपाहियों को निलंबित कर सभी को लाइन अटैच कर दिया है. दरअसल पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है, जिस वजह से एसपी राजेश गुकरेजा ने यह कार्रवाई की है.
इस मामले में एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के आरोप में सूरज विश्वकर्मा नाम के आरोपी सोमवार शाम को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने में हिरासत में रखा गया था. जहां से आरोपी तड़के सुबह फरार हो गया. इसको पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी ने एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की निगरानी में इन्हीं 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. हालांकि निलंबन अवधि के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को गुजारा भत्ता दिया जाएगा. वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.