राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने पर बवाल मच गया। आक्रोशित लोगों ने शामगढ़ नगर बंद कर दिया। साथ ही हिंदू संगठन ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ ही मकान तोड़ने की मांग की। जिसके कुछ देर बाद ही निगम का बुलडोजर गरज गया। 

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर नाबालिग युवती का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर थाने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रिहान और बाबू शाह पर बीएनएस, पॉक्सो और आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आक्रोशित हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को शामगढ़ बंद रखा। नगर परिषद कर्मियों ने आरोपियों के नल कनेक्शन भी काट दिए। 

आरोपियों ने की छात्रा से की थी 5 लाख की डिमांड

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है जिसकी कुछ महीनों पहले ही रिहान नाम के युवक से पहचान हुई थी। आरोप है कि एक दिन आरोपी परिजनों के घर में न होने का फायदा उठाकर घर पहुंचा और जबरन दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। आरोपी ने इसे अपने दोस्त को भी दिखाया जिसके जरिए वे पीड़िता से 5 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। 

पीड़िता ने 2 लाख दिए

पीड़िता ने वीडियो वायरल करने से रोकने के लिए उन्हें 2 लाख रुपए भी दे दिए थे। लेकिन गुरुवार को उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद बवाल मच गया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी। एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H