ललित ठाकुर, राजनांदगांव. जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदई में आज फिर दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. 24 घंटे के भीतर तीन हत्या होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ग्राम नंदई में बुधवार को अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की हत्या की है. एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आशंका जताई जा रही है कि दोनों हत्याओं के तार आपस में जुड़े हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक कान्हा सारथी उम्र 24 वर्ष गौरी नगर का निवासी है तो वहीं दूसरा मृतक जितेंद्र साहू उम्र 22 वर्ष नदंई का रहने वाला है.
सीएसपी गौरव राय ने बताया कि 31 अगस्त को थाना बसंतपुर क्षेत्र के अंतर्गत नंदई चैक के पास एक गली में एक हत्या हुई है. मृतक का नाम कान्हा सारथी है, जो गौरी नगर का निवासी है. वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है, जिसका नाम जितेंद्र साहू है, वह नंदई का निवासी है. दोनों घटना का समय व क्षेत्र एक ही है इसलिए दोनों वारदातों में कोई संबंध है, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक