रायपुर। सिमगा नेशनल हाईवे में गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक को लूटने वाले एक बालक सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने नेशनल हाईवे में डस्टर वाहन को ट्रक के सामने अड़ाकर घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान ट्रक के वाहन चालक के सांथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया था, वहीं घटना को रोकने का प्रयास करते हुये एक अन्य वाहन चालक के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी.
जानकारी के अनुसार, 23 सितंबर शाम को प्रार्थी संतराज कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 सितंबर को भारत गैस कंपनी का 450 गैस सिलेण्डर अपनी ट्रक क्रमांक CG07 BN 3413 में भरकर विश्रामपुर, जिला सूरजपुर जा रहा था. रात्रि करीबन 3.30 बजे ग्राम चंदेरी के पास एक डस्टर वाहन ने उसके ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया. डस्टर ट्रक में सवार चार लोगों ने उसे ट्रक से नीचे उतार दिए. आरोपियों में से एक ट्रक में सवार हो गया तथा प्रार्थी को चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुये अपनी डस्टर वाहन में बैठा लिया. इसके बाद ट्रक एवं डस्टर वाहन को बिलासपुर की ओर तेजी से भागने लगे.
इसी बीच ग्राम किरना (सरगांव के पास) के पास साईड से आ रही एक अन्य टैकर गाडी से डस्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वाहन में बैठे सभी व्यक्ति घायल हो गये. उसी दौरान मौका देखकर प्रार्थी गाड़ी से उतरकर पास ही खड़े एक अन्य गैस सर्विस की गाड़ी से बैठकर भोजपुरी टोल नाका गया, जहां से घटना के संबंध में पूरी जानकारी अपने साथ काम करने वालों को बताया, जिसके बाद रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 307/2020 धारा 341, 363, 392, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया.
घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला को देकर तथा उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर एएसपी निवेदिता पाल, एसडीओपी भाटापारा केबी द्विवेदी के नेतृत्व में निरीक्षक थाना प्रभारी सिमगा नरेश चौहान एवं उपनिरीक्षक थाना प्रभारी सुहेला रोशन राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच डस्टर वाहन तथा आसपास निवासरत लोगों से पतासाजी की.
इसके बाद महत्वपूर्ण सुराग हासिल कर चारों आरोपियों एवं उनके अपराधिक षडयंत्र में शामिल एवं सहयोगी एक अन्य आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें नवीन प्रकाश मिश्रा, उज्जवल सिंह, शिवकुमार उर्फ राजू, सैयद शहनवाज अली और विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 5 आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया.
पूछताछ में विधि से संघर्षरत बालक ने बताया कि गैस एजेंसी की प्रतिस्पर्धा में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए व्यवसायिक रंजिश के कारण गैस से भरे ट्रक लूटने की योजना बनाते हुये सभी आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है, जिसमें लूटे हुए गैस सिलेंडर बमलेश्वरी गैस गोदाम बलौदाबाजार में अनलोड कर छिपाना बताये। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा हुआ ट्रक, भारत गैस कंपनी का 450 गैस सिलेण्डर जब्त किया गया. प्रकरण मे आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है.