कुमार इंदर, जबलपुर: पनागर पुलिस ने बछड़ा चुराकर ले जा रहे हैं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से आठ बछड़े बरामद किए हैं। बछड़ों को पिकअप वाहन में भरकर मंडला के बिछिया जाया जा रहा था। तभी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में शामिल दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दो आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर ये लोग कहां-कहां से इस तरह से चोरी घटना का अंजाम देते थे और कहां-कहां पर बछड़ों को ले जाकर बेचा जाता था।
वाहन में बछड़ों को ठूस-ठूस कर भरा गया था
पनागर एसआई मयंक यादव ने बताया की पनागर निवासी संतोष पटेल अपने अन्य साथी के साथ पनागर के रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन एमपी 20 जीबी 5725 खड़ी हुई थी। पिकअप वाहन में आठ बछड़ों को ठूस-ठूस कर भरा गया था। जिनकी उम्र करीब 2 से 3 साल की थी। पिकअप वाहन में ड्राइवर और सहयोगी मौजूद था। जिन्होंने अपना नाम शिवकुमार बर्मन निवासी झगड़ा और फग्गू लोधी बताया। उन्होंने बताया कि लोडिंग वाहन राजेंद्र साहू का था।
लूट का खुलासा: 170 CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, ज्वेलरी शॉप में की थी लूट
बिछिया में कम दाम में बेचते थे चोरी के बछड़े
पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि चुराए गए चोरी के बछड़े मंडला के बिछिया में बेचने की तैयारी थी। आरोपियों ने बताया कि वहां पर कम दामों में चोरी के बछड़े बिक जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने शिवकुमार बर्मन, फग्गू लोधी, राजेंद्र साहू और अज्जू ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं। जिसमें शिव कुमार बर्मन और फग्गु लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि राजेंद्र साहू और अज्जू ठाकुर फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक