कुम्हारी-उरला स्थित छत्तीसगढ़ दुग्ध उत्पाद संघ के सरकारी उपक्रम देवभोग के कर्मचारियों ने मैनेजर शैलेष मिश्रा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार 20 जून में दोपहर 12 बजे की है। घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी रायपुर पहुँचे। कर्मचारियों को कांग्रेस यूथ इंटक अध्यक्ष लेकर रायपुर आए थे।

पीड़ितों ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें अपनी आप बीती सुनाई। इसके बाद सभी रायपुर के अनुसूचित जाति-जनजाति थाने पहुंचे जहां उन्होंने अपनी शिकायत  दर्ज कराई। पीडित कर्मचारियों का आरोप है कि धोखे से चप्पल पहनकर मिठाई कक्ष में चले जाने पर शैलेष मिश्रा ने पहले मारपीट की।

फिर महिला कर्मचारी बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। मारपीट में कुछ महिलाओं की साड़िया फाड़ दी गई। हालांकि इस पूरे मामले में यह भी आरोप लग रहे हैं कि वहां के कर्मचारी दो खेमे में बंट गए हैं एक युथ इंटक के साथ है तो दूसरे भाजपा मोर्चे के साथ। लिहाजा वहां पे अब वर्चस्व की राजनीति होने लगी है।