नितिन नामदेव, रायपुर. धर्मांतरण मामले में बजरंग दल पर मसीह समाज को फंसाने का आरोप लगाते हुए मसीह समाज ने आज रायपुर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली सुभाष स्टेडियम से निकली, जो गांधी मैदान पहुंचकर समाप्त हुई. यहां बड़ी सभा को समाज प्रमुखों ने संबोधित किया. सभा के बाद मसीह समाज का प्रतिनिधि मंडल राजभवन गया, जहां मसीह समाज को सुरक्षा देने, धर्म स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि पिछले रविवार को सरस्वती नगर थाने के सामने स्थित कुकुरबेड़ा बस्ती में धर्मान्तरण के आरोप में एक पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस कार्रवाई का विरोध करते हुए मसीह समाज ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर रैली निकालकर सभा लेने की घोषणा की थी, जिसके चलते आज रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया.