रायपुर. सोना के नाम पर करीब 1 दर्जन लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी करने वाली महिला समेत कुल 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने प्रार्थी सहित अन्य 9 लोगों को कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोने को 23 कैरेट का बताकर बेच दिया था. इन सबसे आरोपियों ने 1 करोड़ रुपये की ठगी की. आरोपियों ने लोगों को अपने झांसे में लेने और शिकार बनाने के लिए महावीर नगर में ज्वेलरी दुकान खोल रखी थी. आरोपी बलिया (उत्तर प्रदेश) के बताए जा रहे हैं.
मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से ठगी की नकदी रकम 55,000 रुपये, सोने के जेवरात कीमती लगभग 11,20,000 रुपये और चांदी के जेवरात कीमती लगभग 90,000 रुपये जब्त किया है. जब्त सामानों की कुल कीमत लगभग 12,65,000 रुपये बताई जा रही है.
फिलहाल घटना में संलिप्त मास्टर माइंड सहित कुल 2 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना में धारा 420, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- परमार दंपति के बच्चों से मिलने पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा, 5 लाख रुपये की गुल्लक की भेंट, हर संभव मदद का किया वादा
- Nasal Spray: कहीं आप भी तो नहीं करते नेजल स्प्रे का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल? तो पहले जान लें इसके नुक़सान…
- कहीं इलू-इलू तो नहीं चल रहा! बीवी को ससुराल लेने पहुंचा युवक, फिर साली को लेकर फरार हो गया जीजा, फिर…
- बस इस बात पर पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, 3 साल की बेटी लेकर थाने पहुंची महिला फिर…
- Paush Bada Festival: राजस्थान के मंदिरों में एक महीने तक बंटेंगे पौष बड़ा, इस भंडारे का एक लम्बा इतिहास है…