अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ जिले की तत्कालीन महिला पर्यवेक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इससे जिले में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में लोग दावा कर रहे है कि महिला अधिकारी ने लोगों से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. इस मामले में स्थानीय नेताओं के भी शामिल होने की चर्चा है. वहीं पीड़ितों ने कोतवाली थाने में महिला अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है.
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जिला में पदस्थ तत्कालीन महिला पर्यवेक्षक मेवा चोपड़ा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. शिकायत में कहा गया है कि पर्यवेक्षक चोपड़ा ने अपनी पदस्थापना के दौरान ही नौकरी लगाने के नाम पर भारी भरकत रुपए ली थी. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. पीड़ितों ने बताया कि आरोपी महिला अधिकारी ने कई लोगों से लाखों रुपए ले लिया और किसी का नौकरी नहीं लगाया.
बता दें कि आरोपी महिला अधिकारी का बलौदाबाजार जिले से सुकमा ट्रांसफर हो गया है, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइनिंग नहीं ली है. इस वजह से विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. अभी महिला अधिकारी रायपुर में होने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक, लाखों रुपए के ठगी इस मामले में कुछ स्थानीय नेताओं के भी मिलीभगत होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी ने कुछ लोगों के रुपए भी वापस किए हैं.
कोतवाली निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि थाने में तीन साल पहले जिले में पदस्थ महिला बाल एवं विकास के पर्यवेक्षक मेवा चोपड़ा के खिलाफ शिकायत आई है. अधिकारी पर नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता से पुख्ता सबूत लिए जा रहे हैं. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. चौधरी ने बताया कि अभी तक 18 लोगों ने थाने में शिकायत की है, जिनका बयान दर्ज किया गया है.
देखिये वायरल वीडियो-