रायपुर- भाजपा ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान में चुनावी चंदे अवैध रूप से रखे जाने की शिकायत की है. भाजपा ने आयोग से मांग की है कि सीएम हाउस सिविल लाईस रायपुर, भिलाई-चरौद स्थित निवास एवं सिविल लाइंस रायपुर स्थिति एनआईसी बिल्डिग में विशेष निगरानी दल एवं पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है. तथा आने-जाने वालों की वीडियो रिकार्डिंग के जरिये नजर रखी जाए.

भाजपा प्रदेश विधि प्रकोष्ठ संयोजक  जयप्रकाश चंद्रवंशी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ रायपुर से लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव में खर्च के लिए करोड़ों रुपए एकत्र करने, प्रबंधन एवं वितरण करने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिविल लाइन स्थित निवास से, एनआईसी बिल्डिंग सिविल लाइंस थाने के पास रायपुर एवं भिलाई चरौदा स्थित निवास में चल रहा है. उद्योगपतियों, बिल्डर्स, व्यापारियों व अन्य कारोबारियों से चुनावी चंदे के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली की जारी है. जो भूपेश बघेल के निवास स्थानों में एकत्रित की जा रही है. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी एवं उनके चुनाव संचालकों को रुपयों का वितरण भी इन्हीं स्थानों से किया जा रहा है.

चुनाव के दौरान इस प्रकार के करोड़ों रुपए को एकत्र करना एव वितरण करने का कार्य अंवैधानिक कृत्य है. इन स्थानों पर तत्काल आयकर पर्यवेक्षक एवं शासकीय निगरानी दल एवं पुलिस की टीम गठित कर तत्काल वहां पर आने जाने वालों की वीडियों रिकार्डिंग एवं कैमरे से निगरानी व्यवस्था की जाए.