रायपुर। रायपुर जिला प्रशासन ने एक कोरोना पॉजिटव के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर आजाद चौक पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति का नाम विनय सोनी है। सोनी पर आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती नहीं हुए और प्रशासन को गुमराह करते रहे। इंसिडेंट कमांडर ने आजाद चौथ थाना पुलिस को आरोपी संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि विनय सोनी की 26 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराने के लिए लगातार कहा जा रहा था लेकिन वो अपना पता छिपा कर मोबाइल से झूठी जानकारी देते रहे। आगे कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती करने के लिए टीम जब उनके निवास पर गई तो वो वहां नहीं थे। जो प्रशासन का सहयोग न कर संक्रमण फैलाने का कार्य कर रहा है। तीन दिन बाद तक मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ।
इंसिडेंट कमांडर के पत्र पर पुलिस ने आरोपी कोरोना संक्रमित व्यक्ति विनय सोनी के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट का उल्लंघन कर जानबूझकर संक्रामक बीमारी फैलाने के अपराध में धारा 188, 269, 270 आई.पी. सी के तहत अपराध दर्ज किया है।