कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में पिछली साल हुई करोड़ों की ठगी के आरोपी को पुलिस ने इंदौर से पकड़ लिया हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। ठगी में और कौन कौन लोग शामिल और ठगी का पैसे कहा है।

दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाने में साल 2023 में एक स्क्रैप व्यापारी जितेंद्र नागवानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 2 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की जिसमें पाया की स्क्रैप कारोबारी फरियादी जितेंद्र के साथ ठगी हुई हैं। शिकायत में व्यापारी ने लिखा था कि उसको इंदौर निवासी साबिर खान ने रतलाम की एक कंपनी (खेतान फर्टिलाइजर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड) से अनुबंध कराकर कंपनी के सभी प्रकार के स्क्रैप की बात तय हुई थी, जिसमें 7 करोड़ से अधिक का स्क्रैप की बात आरोपी ने कहकर पैसे लिए थे। आरोपी ने 5 करोड़ का स्क्रैप भेज दिया, बचे 2 करोड़ रुपये का स्क्रैप शेष था जिसको वह काफी समय तक टालता रहा।

जब स्क्रैप कारोबारी ने पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए। स्क्रैप कारोबारी के साथ ठगी के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आरोपी साबिर खान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के स्क्रैप कारोबारी से ठगी करने वाला आरोपी इंदौर में हैं, जिसके बाद पुलिस की एक टीम इंदौर पहुंची और आरोपी साबिर खान को पकड़ कर ग्वालियर ले आई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी साबिर खान से थाने में पूछताछ कर रही हैं कि 2 करोड़ रुपए की ठगी में और कौन कौन लोग शामिल हैं। साथ ही पुलिस आरोपी से पैसे बरामद करने की भी कोशिश कर रही हैं जिसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर सकेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H