बिलासपुर. नगर निगम के अधीन आने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों से फ्रॉड करने वाले फरार आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने व लेनदारों के तकादे से परेशान होकर जहर खा लिया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह तड़पते मिला. पुलिस ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने जहर खा लिया है. होश आने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कई लोगों से पैसे ले रखे हैं, जो उसे परेशान कर रहे थे. इसके अलावा उसे गिरफ्तारी का भी डर सता रहा था तो उसने जहर खा लिया.
एंड्रयू मकफरलेंड, राजकुमार पाटनवार व अन्य ने थाना सिविल लाइन बिलासपुर में शिकायत की थी. इसके मुताबिक सुबीर कुमार बसु द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका निगम बिलासपुर से आवास आबंटन कराने का फॉर्म भरवाकर कई लोगों से पैसे लिए और उन्हें निगम की रसीद भी थमाई.
आरोपी की हालत स्थिर
जांच में पता चला कि सुबीर कुमार बसु ने सूरज यादव, आशीष तिवारी एवं विजय साहू के साथ मिलकर फर्जी मकान आबंटन पत्र फार्म भरवाकर लोगों से पैसे लेते थे. पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर सुबीर बसु, सूरज यादव, आशीष तिवारी को पकड़ लिया था. जबकि विजय साहू की तलाश जारी थी. गुरुवार को पुलिस की टीम उसे पकड़ने बेमेतरा के नवागढ़ पहुंची, जहां वह गंभीर स्थिति में मिला. उसने पुलिस के पहुंचने से पहले ही जहर खा लिया था. पुलिस उसे तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले गई, फिर उसे मुंगेली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर होने पर उसे बिलासपुर लाया गया, जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मजिस्ट्रेट बयान दर्ज करवाया
आरोपी विजय साहू के होश में आने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाया गया, जिसमें आरोपी विजय साहू ने बताया कि उसके साथियों ने आवास के नाम पर ली गई रकम रख ली और उसे फंसवा दिया. कई लोग उसे रकम के नाम पर परेशान कर रहे थे. इसके चलते उसने इस तरह का कदम उठाया.