यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी रामजी वर्मा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दुर्दांत अपराधी के ऊपर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी पर 4 रेप और हत्या के मामले दर्ज है। कन्नौज और फर्रुखाबाद सहित दो जिलों की पुलिस को इसकी तलाश थी। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए दुर्दांत अपराधी को जिला अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गुरुवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर रोड पर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया। पकड़ा गया अपराधी फर्रुखाबाद के खुदागंज का रहने वाला रामजी है, जिसको पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्दांत अपराधी रामजी वर्मा के ऊपर 1 लाख रुपये का पुलिस ने इनाम रखा था। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी है। इसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। करीब 8 महीन पहले गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ रेप कर उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गया था।
जानकारी के मुताबिक इस अपराधी ने कन्नौज और फर्रुखाबाद में रेप और हत्या के मामले भी अंजाम दिए गए थे। दुर्दांत अपराधी पहले बच्चियों की रेकी करता था और फिर मौका पाकर उनके साथ रेप जैसी वारदात को अंजाम देकर हत्या कर देता था। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है। घायल अवस्था में इसे जिला अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
इसे भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक