राजनांदगांव. शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिसिन विभाग के एक डॉक्टर पर अनाधिकृत रूप से निजी प्रैक्टिस किए जाने सहित अन्य शिकायत जिला प्रशासन से की गई है. मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने युवा कांग्रेस जिला महासचिव राहुल गजभिए, कांग्रेस युवा नेता संदीप सोनी सहित अन्य के साथ अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग रखी है.

मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त डॉ. लगातार शासन की आंखों में धूल झोंककर निजी मेडिकल से दवाई व निजी डायग्नोस्टिक से जांच करवा रहे हैं. साथ ही मेडिकल में 4 से 8 बैठकर मरीजों को वहां फॉलोअप के लिए आने दबाव बना रहे हैं. सील लगाकर प्रिस्क्रिप्शन दे रहे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त प्रकरण में अस्पताल में ही कार्यरत एक फार्मासिस्ट की मिलीभगत से पूरा काम हो रहा है. अपनी शिकायत के साथ मरीजों को दी गई पर्ची भी उन्होंने उपलब्ध कराई है.

डॉक्टर का नाम नवीन कुमार तिर्की बताया जा रहा है.