क्राइम डेस्क। TMC Leader Shahjahan Sheikh: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली (Sandeshkhali) में कई महिलाओं के साथ यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपी शाहजहां शेख का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में शाहजहां शेख पुलिस कस्टडी में फूट-फूटकर रो रहा है। शाहजहां शेख पुलिस वैन में बैठा हुआ है। इसी दौरान बाहर उसके कुछ परिजन और समर्थक खड़े हैं। जैसे ही शाहजहां शेख अपनी छोटी बेटी को बाहर देखता है, तो उसके आंसू निकल आते हैं और वह रोने लगता है। सोशल मीडिया पर शाहजहां शेख का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि संदेशखाली में ईडी टीम पर हमले के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh accused of attack on ED team) पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। शाहजहां को वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने के बाद भी शाहजहां शेख का वीडियो वायरल हुआ था। 29 फरवरी को जब गिरफ्तार किया गया था तो वह कोर्ट में पेशी के दौरान अकड़ से चलता हुआ नजर आया था। इस दौरान जाते हुए उसने उंगली उठाकर वहां पर खड़े लोगों को कुछ इशारा भी किया था। अब रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
बीजेपी बोली- बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है
शाहजहां शेख के वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT cell chief Amit Malviya) ने कहा, ‘स्वैग गायब हो गया है। ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय – बलात्कारी शेख शाहजहां एक नादान बच्चे की तरह रो रहा है। जब कानून शिकंजे में आएगा तो उसे बचाने कोई नहीं आएगा। यहां तक कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी नहीं। वह अपने मंत्रियों को भी नहीं बचा सकीं। घड़ी चल रही है।
कौन है शाहजहां शेख
शाहजहां शेख की पहचान टीएमसी के एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता के रूप में है। वो संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है। पहली बार शाहजहां शेख उस समय चर्चा में आया, जब 5 जनवरी को ईडी की टीम शाहजहां से बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ करने पहुंची थी, उस समय उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। इसके बाद से ईडी लगातार पूछताछ के लिए शाहजहां शेख को समन जारी कर रही है लेकिन ईडी टीम पर हमले के बाद से वो फरार चल रहा था। पूरे 55 दिनों के बाद इसी साल फरवरी में पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी।
इसके बाद वहां की महिलाओं ने शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर लेफ्ट और बीजेपी पार्टियों ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया था। संदेशखाली में धारा 144 लगाकर विपक्ष के नेताओं को वहां जाने से रोका गया, हालांकि बीजेपी के नेताओं ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक इस मामले को उठाया और ममता सरकार पर दबाव बनाया कि संदेशखाली के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो। कोलकाता हाईकोर्ट ने जब शाहजहां की गिरफ्तारी का आदेश दिया तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक