दिलशाद अहमद, सूरजपुर। बीते बुधवार को किराना दुकान से 20 लाख रुपए की चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी किए गए रकम को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस टीम की इस सफलता पर आईजी सरगुजा आरपी साय ने टीम को इनाम देने की बात कही है. साथ ही दुकानदार संज्जु जिंदिया ने भी पुलिस टीम को 51 हजार देने की घोषणा की है.
पुलिस को सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान करने में आसानी हुई. सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और एडिशनल एसपी जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की. वहीं एसपी सूरजपुर ने दिन में घटना स्थल का मुआयना कर अपने-अपने तीन थानों के टीआई सहित जिले के आला अफसरों की टीम को हर पहलू पर जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रामनाथ गोड़ से पूछताछ की गई. आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी से 19, 24000 रूपए बरामद की गई. आरोपी पल्लेदारी का काम करता है.
इसे भी पढ़ें – किराना दुकान से 20 लाख रुपये की चोरी, CCTV कैमरे में वारदात कैद
पहले भी आरोपी ने अपना शौक को पूरा करने के लिए छोटी-मोटी चोरियां की थी. कई मामले में जेल भी जा चुका है. हाल ही में मनेंद्रगढ़ रोड के शारदा गैरेज के सामने स्थित दुकान का ताला तोड़कर किराना सामाग्री की भी चोरी किया था.