हेमंत शर्मा, रायपुर। रायपुर में समता एक्सप्रेस ट्रेन से 18 सितंबर को भोपाल के व्यापारी के बैग चोरी के मामले का खुलासा जीआरपी पुलिस ने किया है. बैग के साथ सात लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सात लाख रुपयों की चोरी करने वाले आरोपी का नाम राजेश वर्मा उर्फ शेट्टी है जो गुढ़ियारी का रहने वाला है. आरोपी के पास से एप्पल का एक टैब, चोरी किये हुए 7 लाख रुपये और एक्सिस और यूनियन बैंक के चेक जब्त किया गया है. निगरानीशुदा बदमाश ने 18 सितम्बर को रायपुर स्टेशन में खड़ी समता एक्सप्रेस से बैग चुराया था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि 18 सितंबर को शाम पांच बजे के आसपास रायपुर रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस खड़ी थी. ट्रेन में एक प्रार्थी भोपाल जाने के लिए बी-1 बर्थ नंबर 6 में बैठे थे. वो अपनी सीट पर बैग रखकर कुछ समय के लिए बाथरूम चले गए. इसी दौरान आरोपी राजेश वर्मा ने उस बर्थ में चढ़कर बैग पार कर दिया था. प्रार्थी ने कल आकर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर एफआईआर दर्ज किया गया था. शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी राजेश वर्मा आदतन अपराधी है. पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है.आरोपी राजेश वर्मा गुढ़ियारी का रहने वाला है.