हेमंत शर्मा,रायपुर। रायपुर और बेमेतरा जिले में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर निगरानी चोर प्रदीप तिवारी को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 3 लाख रुपए का मशुरुका बरामद किया है. आरोपी अपने साथी लाला यादव के साथ मिलकर बेमेतरा समेत रायपुर में करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा की बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है.

जानकारी के अनुसार रायपुर के खमतराई इलाके में तीन और बेमेतरा में अपने एक साथी लाला यादव के साथ मिलकर प्रदीप 15 लाख रुपए की चोरी किया था. इसका साथी लाल यादव को बेमेतरा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी पिछले तीन महीने से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. आरोपी रायपुर के रावाभाठा का रहने वाला है. इसके पास से 70 हजार नगद, तीन तोला सोना, 30 तोला चांदी, एक मोबाइल और चोरी के पैसे से खरीदा गया एक्टिवा पुलिस ने बरामद किया. आरोपी ने 84 हजार में एक्टिवा खरीदा था.

खमतराई टीआई रमाकान्त साहू के मुताबिक बंजारी चौक के स्टाफ के द्वारा विगत 3 माह से उस इलाके में हो रही चोरियों के संबंध में निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी को पकड़ा गया. इससे बंजारी और ट्रांसपोर्ट नगर की तीन चोरी का खुलासा हुआ है. जिसमें उदल राम साहू, एक रेलवे टिकट काउंटर कर्मचारी और देवव्रत मेश्राम के घर की चोरियां शामिल है. आरोपी लाला देवार के साथ मिलकर करीब आठ दिन पहले बेमेतरा के एक लोहा व्यापारी के यहां 15 लाख रुपये की चोरी की थी. इस मामले में लाला देवार को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.