शब्बीर अहमद, भोपाल। राजस्थान के जयपुर में शादी समारोह से जेवरात और नगदी से भरा बैग चोरी करने वाली गैंग के सदस्य को पुलिस ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ से पकड़ा है। आरोपियों के पास से 1 करोड़ 45 लाख चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। जयपुर पुलिस ने एमपी पुलिस की मदद से चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है। 

साइकिल चोरी के शक में विस्फोटक से घर पर हमला, 2 महिला समेत 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार ADG इंटेलिजेंस के निर्देश पर राजगढ़ पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीमों का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस ने 48 घंटे लगातार ऑपरेशन चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में शादी समारोह से जेवरात और नगदी से भरा बैग को पार कर दिया था। जिसके पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी में चोरी करते आरोपी कैद हुए थे। इस आधार पर  जयपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट भेजा  था। इसके बाद पुलिस को आरोपियों के मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिली थी। 

बेटे ने पिता को सुलाया मौत की नींद: 10 दिन पहले यूट्यूब में देखा मारने का तरीका, फिर ऑनलाइन ऑर्डर किया चाकू, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मध्य प्रदेश में आरोपियों की  लिंक मिलने के बाद ADG (इन्टेलिजेंस) जयदीप प्रसाद से जयपुर पुलिस ने संपर्क किया। जिसके बाद राजगढ़ SP ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया था। इनमे से नाबालिग आरोपी को पुलिस ने कावंड़ यात्रा से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m