शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के ब्लू स्काई कैफे में बैंककर्मी से मारपीट मामले में नया मोड़ आया है. पीड़ित ने आरोपी के चाचा और एक अन्य खिलाफ केस वापस लेने के लिए धमकी देने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि रायपुर सिविल लाइन स्थित ब्लू स्काई कैफे में पिछले दिनों बैंककर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. युवक की शिकायत के बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. खोजबीन के बाद पुलिस ने आरोपी सौरभ सबलानी और हिमांशु खटवानी को गिरफ्तार किया था.
अब इस मामले में आरोपी सौरभ के चाचा उमेश सबलानी और आशीष पटेल के खिलाफ प्रार्थी कविश पांडे ने तेलीबांधा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. कविश ने पुलिस को बताया कि केस वापस लेने के लिए मुझे धमकी दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- होटल में मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
तेलीबांधा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी सौरभ सबरानी के रिश्तेदारों द्वारा लगातार प्रार्थी कविश पांडे पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. प्रार्थी ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी उमेश सबनानी और आशीष पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.