रायपुर। अनाधिकृत रूप से मकान में पेट्रोलियम ऑयल जमाकर मशीन के जरिए पाउच में भरकर महंगे दाम पर बेचने वाले आरोपी रवि बर्नवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 ड्रम में रखा 1100 लीटर पेट्रोलियम ऑयल, 35 अलग – अलग कार्टून में रखें पेट्रोलियम ऑयल के पाउच के साथ पैकिंग मशीन और रेपर रोल को जब्त किया गया है.

थाना खमतराई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हर्षित विहार कालोनी उरकुरा में एक व्यक्ति अपने घर में अनाधिकृत रूप से पेट्रोलियम ऑयल का भण्डारण कर छोटे – छोटे पाउच बनाकर अधिक दाम में बेच रहा है. इस पर थाना खमतराई की विशेष टीम ने मुखबिर के बताये मकान में छापामार कार्रवाई की, जिसमें रवि बर्नवाल नाम का व्यक्ति पकड़ा गया.

पेट्रोलियम ऑयल के संबंध में रवि बर्नवाल पिता स्व जितेन्द्र बर्नवाल (26 साल) से वैध दस्तावेज या बिक्री करने संबंधी कोई कागजात या लायसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया. इस तरह से आरोपी रवि बर्नमाल के कब्जे से अलग – अलग 6 ड्रम में रखें 1100 लीटर पेट्रोलियम ऑयल , 35 अलग – अलग कार्टून में रखें पेट्रोलियम ऑयल का पाउच, पैकिंग मशीन एवं रेपर रोल जब्त किया गया. जब्त सामग्री की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है.

आरोपी रवि बर्नवाल के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 562/18 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है. इतनी अधिक मात्रा में पेट्रोलियम ऑयल आरोपी कहां से लाया है इस संबंध में पृथक से जांच की जा रही है.