चंकी बाजपेयी, इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीते दोनों एक नमकीन कंपनी की बोरी में बंधा हुआ शव बरामद किया था। इस अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। माता-पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर उसका शव ठेले में रखकर ठिकाने लगा दिया था। 250 CCTV तलाशने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि उनका मृतक बेटा अपनी मां पर गंदी नजर रखता था और उनके साथ गलत हरकत करना चाहता था। उस वजह से दोनों ने मिलकर बेटे को मौत की नींद सुला दिया।
दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछड़े दोनों एक नमकीन कंपनी की बोरी में बंधा हुआ शव बरामद किया था। लाश काफी सड़ चुका था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी और नमकीन कंपनी की थैली के आधार पर हत्या का खुलासा कर दिया है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीपी विनोद मीणा ने बताया कि 26 अप्रैल को एरोड्रम थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 155 में खाली मैदान पर एक नमकीन कंपनी के बारे में बंधा हुआ शव बरामद किया गया था। लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन उसमें भी कुछ भी साफतौर पर साफ नहीं हो पा रहा था। इसके बाद जिस बोरी में शव मिला था उसकी जांच पड़ताल की गई थी जिसमें नमकीन कंपनी का नाम लिखा हुआ था।
सुराग मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी और बाण गंगा में संचालित होने वाली नमकीन कंपनी से संपर्क किया। कंपनी की ओर से बताया गया कि कई स्थानों पर बोरी में सामान भरकर सप्लाई किया गया है। अलग-अलग दुकानों पर पहुंच कर जानकारी जुटाते हुए पुलिस मृतक के दरवाजे तक पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के माता-पिता से बातचीत की और उनके बेटे के बारे में पूछा तो उन्होंने बहाना बना दिया कि उनका बेटा गांव गया है और वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की घटना को कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक बेटा अपनी 50 साल की मां पर गलत नीयत रखता था। इस वजह से आए दिन उनके बीच विवाद होता था। इसी विवाद के चलते दोनों ने पेचकस से अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को दो दिनों तक घर में ही रखा।
जब शव से सड़ने की बदबू आने लगी तो पिता ने आरोपी खुद के ठेले पर बेटे का शव रखकर 155 स्कीम नंबर में फेंक दिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अभी भी अन्य पहलुओं पर आरोपी माता-पिता से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक