Murder: हत्या का एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. झारखंड (Jharkhand) के गुमला (Gumla) में अपनी बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की अज्ञात बदमाशों ने गलारेत कर हत्या कर दी. आरोपियों ने बच्चियों को भी मारने की कोशिश की, लेकिन दोनों बच्चियां किसी तरह भागकर अपने घर पहुंच गई. दो बाइक में सवार पांच आराेपियों ने धारदार हथियार से इस वारदात को अंजाम दिया है.

गुमला में दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने यहां अपने बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता की उनके सामने निर्ममता से हत्या कर दी. पूरा मामला रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा डिगरी टांड का है. घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 36 वर्षीय प्रसाद साहू के रूप में की गई है.
पुराने विवाद हत्या की वजह
मृतक प्रसाद साहू की बेटी किरण कुमारी ने बताया कि उनके पिता का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनकी हत्या की गई है. घटना के वक्त मृतक की दोनों बेटिया भी मौजूद थी. आरोपियों ने बच्चियों पर भी हमला करना चाहा, लेकिन वह किसी तरह भागकर घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. मृतक उंचडीह के एक शिक्षक के पास ड्राइवर का काम करते थे.
घटना की सूचना मिलते ही रायडीह पुलिस के चैनपुर इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश कर छापेमारी की जा रही है. साथ ही मृतक की बेटियों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक